कैप्टन ने हाऊस टू हाऊस सर्वलैंस एप लांच किया

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 10:06 AM (IST)

जालन्धर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य में कोविड महामारी के खिलाफ चल रही जंग में आज हाऊस टू हाऊस सर्वलैंस एप को लांच किया है। इस एप का संचालन आशा वर्करों द्वारा किया जाएगा।कोरोना महामारी का जिस तरह से देश में प्रसार हो रहा है, उसे देखते हुए हाऊस टू हाऊस सर्वलैंस एप के जरिए स्वास्थ्य विभाग व सरकार को क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों पर नजर रखने में भी मदद मिल सकेगी। 

हाऊस टू हाऊस सर्वलैंस एप के जरिए कोरोना के खिलाफ सरकार अपनी जंग को और तेज करने जा रही है। इससे पहले सरकार ने कोवा एप लांच किया था। कोवा एप से लोगों को जहां कोरोना के पॉजीटिव रोगियों के बारे में पता चल जाता है वहीं पर इस एप से लॉकडाऊन के ई-पास डाऊनलोड करने में भी मदद मिलती है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि हाऊस टू हाऊस सर्वलैंस एप भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक भूमिका अदा करेगा। 

Vatika