केंद्र की ओर से ट्रेनें रोके जाने पर कैप्टन ने जे.पी. नड्डा को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 05:48 PM (IST)

जालंधरः केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनों पर पाबंधी लगाए जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने भाजपा प्रधान जे.पी. नड्डा के नाम पर चिट्ठी लिखी है। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल द्वारा ट्वीट के जरिए की गई। 

PunjabKesari

चिट्ठी में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि ट्रेनों के रुकने से कश्मीर और लद्दाख में तैनात फौजियों को भी भारी नुकसान होगा। इसके अलावा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा माल गाड़ियों के निलंबन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय और पंजाब नेताओं के ताजा बयानों पर दुख जाहिर किया है। 

उन्होंने लिखा कि इस समय स्थिति से निपटने की जरुरत है। आग लिखते हुए उन्होंने कहा कि सभी को राजनीतिक फायदों से उपर उठकर सोचना चाहिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि सभी को इकट्ठा होकर स्थिति से निपटने का समय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News