फतेहवीर मामले पर कैप्टन के मंत्री ने दिया अजीबो-गरीब बयान

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 04:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पिछले 90 घंटों से अधिक समय से बोरवेल में गिरे फतेहवीर के लिए पूरा देश अरदास कर रहा है कि फतेह जल्द से जल्द बाहर आ जाए। आज फतेहवीर का दूसरा जन्मदिन भी इन्तजार में गुजर रहा है। वहीं दूसरी तरफ कैप्टन के मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह फतेहवीर के लिए चिंतित हैं।


सरकार अपनी जिम्मेदारी तनदेही के साथ निभा रही है। इसके साथ ही फतेहवीर के लिए अस्पतालों में पुखते प्रबंध किए गए हैं। परन्तु दूसरी तरफ अजीबो-गरीब बयान देते हुए कांगड़ ने कहा कि यह तो कुदरत का खेल है। हम अरदास कर सकते हैं, जो सरकार की तरफ से सहूलतें मिल सकती हैं, वह हम मुहैया करवाएंगे।

डॉक्टरों की टीम वहां मौजूद है, इसके साथ यदि हम कहें कि प्रशासन की ढीली कारगुजारी है तो यह कहना गलत होगा।बताने योग्य है कि फतेहवीर को निकालने के बाद प्रबंधों को लेकर डाक्टरों की टीम मौके पर ही मौजूद है। नजदीक के अस्पतालों में भी अलर्ट रखा गया है। फतेहवीर को जरूरत पडऩे पर एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है। 

Vaneet