कैप्टन ने शिक्षा विभाग के क्लर्क पर कार्रवाई करने के दिए आदेश, बैंस ने किया था स्टिंग ऑप्रेशन

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 03:35 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा एक स्टिंग ऑप्रेशन करके शिक्षा विभाग के क्लर्क अमित मित्तल को 70,000 रुपए रिश्वत लेते हुए 6 मार्च 2018 को रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करने के आदेश मान्यवर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मुख्य सचिव पंजाब सरकार को आदेश दे दिए हैं। इस संबंधी सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि शिक्षा विभाग के क्लर्क अमित मित्तल ने पकड़े जाने के उपरांत मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग में माना था कि वह रिश्वत उसने उप-जिला शिक्षा विभाग अफसर कुलदीप सिंह और कानूनी सलाहकार हरविन्द्र सिंह के कहने पर ली है और क्लर्क की जेब में निकले नोटों के नंबरों का मिलान शिकायतकर्त्ता द्वारा पहले ही नोट करके रखे गए नंबरों से हो गया था।

आरोपियों के विरुद्ध जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने स्पीकर विधानसभा पंजाब को एक पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की तो उन्होंने विजीलैंस ब्यूरो को इसकी जांच भेज दी। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा जांच उपरांत पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार रिश्वत लेने की पुष्टि की गई, परन्तु लगभग पौने 2 साल का समय बीतने के बावजूद तीनों आरोपियों को सिर्फ चार्जशीट किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जो सरकारी तंत्र में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों आदि पर रोक लगाए जा सके, जिस पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव पंजाब सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा। बैंस ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी का गठन ही भ्रष्टाचार के विरोध के लिए हुआ है और पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News