वादा कर मुकरे कैप्टन लेकिन फंस गए ''सुखजिन्दर रंधावा''

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 10:17 AM (IST)

जालंधर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पंजाब के युवाओं को समार्टफोन देने का वादा कर फिर मुकर गए हैं क्योंकि कैप्टन ने ऐलान किया था कि वह गणतंत्र दिवस पर समार्टफोन बांटने के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। इस चरण में 1.6 लाख समार्टफोन 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को दिए जाएंगे। कैप्टन का यह वादा तो सच नहीं हुआ लेकिन कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर रंधावा जरूर फंस गए हैं।

कैप्टन तो मोहाली में तिरंगा फहराने के बाद चले गए लेकिन जालंधर में उनके करीबी सुखजिन्दर सिंह रंधावा को मीडिया ने घेर लिया। जब मीडिया ने समार्टफोनों के बारे में पूछा तो वह सरकार का हाथ तंग होने की बात कहने लगे। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट में इस बात का मुद्दा उठाना का भरोसा भी दिलाया। बेशक रंधावा ने इसी महीने फोन देने की बात कह कर पीछा छुडवा लिया लेकिन अपने वादे से मुकरने वाली कैप्टन सरकार रंधावा की बात को कहां तक सच बना पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

Edited By

Sunita sarangal