सी.बी.आई. से जांच वापस लेकर कैप्टन ने पुलिस का मनोबल ऊंचा किया: मान

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 12:40 AM (IST)

बठिंडा(विजय): अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कैप्टन सरकार ने बेअदबी कांड की जांच सी.बी.आई. से वापस लेकर पंजाब के बहादुर पुलिस अधिकारियों के हाथों में दी जिससे पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है। पंजाब सरकार ने एस.आई.टी. से जांच करवाने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे अब सिख कौम को इंसाफ मिलने का रास्ता खुल गया है। उन्होंने कहा कि सी.बी.आई. सीधी केंद्र के अधीन होती है वहां बेअदबी कांड के आरोपी बादल परिवार केंद्र के पास गिडग़ड़ा कर आरोपों से अपना पीछा छुड़वालेता। 

उन्होंने कहा कि अगर बादल परिवार सच्चा होता तो मंगलवार को विधान सभा में कांग्रेस व ‘आप’ का सामना करते लेकिन वे तो दुम दबा कर भाग लिए और बुजदिलों की तरह विधान सभा के बाहर बैठकर ड्रामा करते रहे। मान ने कहा कि बादल परिवार की सत्ता दौरान भी जांच के लिए कमिशन बैठाया गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक जनतक नहीं हुई जिसका सीधा मतलब है कि बेअदबी कांड के वही आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि बादलों ने हमेशा सिखों पर जुल्म किया और उन्हीं पर ही राजनीति की, सिखों को इंसाफ देने के लिए कभी भी कोशिश नहीं की। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि बेअदबी कांड की रिपोर्ट जनतक होने के बावजूद कैप्टन ने आरोपियों पर मामले न दर्ज कर बादल परिवार का पक्ष लेते हुए उन्हें राहत दी जिसकी वह ङ्क्षनदा करते हैं। उन्होंने कहा कि 1984 के सिख दंगों का अभी तक इंसाफ नहीं मिला, अब धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी से विश्व की समूची सिख कौम की भावनाएं आहत हुई हैं। 
 

Des raj