सिद्धू विवाद को सुलझाने के लिए दिल्ली दरबार पहुंचे कैप्टन, जल्द आ सकता है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह दिल्ली दरबार पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस मसले पर कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल के साथ बातचीत भी की है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द इस मसले का हल निकाल लिया जाएगा। 

कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री और नवजोत सिद्धू के बीच चल रहे विवाद के हल के लिए बाकायदा सीनियर नेता अहमद पटेल की ड्यूटी लगाई गई थी। अब जब मुख्यमंत्री ने खुद अहमद पटेल के साथ मुलाकात कर इस मामले से अवगत करवाया तो संभव है कि बहुत जल्दी कांग्रेस सिद्धू मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। 

गौरलतब है कि विभाग बदले जाने के बाद नाराज नवजोत सिद्धू कैप्टन अमरेंद्र सिंह की शिकायत लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मिले थे और इस मुलाकात के बाद सिद्धू लगातार सक्रिय राजनीति से दूर हैं। इस बीच सिद्धू फिर राहुल गांधी के साथ मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे परन्तु सूत्रों मुताबिक राहुल की तरफ से समय न दिए जाने के कारण सिद्धू को बैरंग लौटना पड़ा था। 

Vaneet