फिरोजपुर रैली के दौरान कैप्टन का कांग्रेस पार्टी व सिद्धू पर बड़ा हमला, केजरीवाल पर भी साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 03:20 PM (IST)

फिरोजपुर: खराब मौसम कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द कर दी गई। चाहे प्रधानमंत्री फिरोजपुर रैली में संबोधन किए बिना ही वापस लौट गए परन्तु इस रैली दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने संबोधन जरूर किया। इस दौरान कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू पर हमला बोला। कैप्टन ने कहा कि यहां की सरकार बेड़ा गर्क करने पर तुली हुई है। कांग्रेस का प्रधान नवजोत सिद्धू कोई न कोई बयान देता रहता है। सिद्धू मैनीफैस्टो बनाने की बात कर रहा है परन्तु वह मैनीफैस्टो समिति का मैंबर ही नहीं, फिर वह कैसे मैनीफैस्टो बना सकता है। फिर भी वह ऐलान कर रहा है। 70 प्रतिशत कर्जे पर सरकार चल रही है। लोगों को गुमराह करके वोट लेने के लिए झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर की धरती ने शहीदों की धरती है। अब समय आ गया है कि यहां शान्ति और तरक्की लाई जाए, जिससे आपके बच्चे तरक्की कर सकें और बाहर के देशों में न जाएं। इसलिए भाजपा का साथ जरूरी है।

कैप्टन ने कहा कि 2017 की चुनाव दौरान कांग्रेस का मैनीफैस्टों मैंने बनाया था और इसको दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने मंजूरी दी थी। कांग्रेस को पता है कि उनके पल्ले कुछ नहीं, अब सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए और वोटें लेने के लिए झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कहता है कि हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपए देंगे। यह एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए बनता है। यह भी झूठ बोला जा रहा है क्योंकि यह संभव नहीं है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब जानते हैं। उनको पता है कि सरहदी इलाकों के हालात क्या हैं। 600 किलोमीटर बार्डर होने के कारण पाकिस्तान और चीन का खतरा बना हुआ है।

कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी से इसलिए चलता किया गया क्योंकि उन्होंने मैनीफैस्टो के वायदे पूरे नहीं किए परन्तु अब कांग्रेसी कह रहे हैं कि हम लोगों के पास पिछले पांच साल का रिकार्ड लेकर जाएंगे। चार साल 9 महीने कांग्रेस की सरकार मैंने चलाई, अगर मैंने कुछ नहीं किया फिर कौन से रिपोर्ट कार्ड लेकर वे लोगों में जाएंगे। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने 92 प्रतिशत वायदे पूरे कर दिए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor