अवैध माइनिंग में लिप्त कांग्रेसियों की रिपोर्ट को लेकर कैप्टन का बड़ा खुलासा, पढ़ें

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 03:45 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नजदीकी रिश्तेदार के घर पर ई.डी. की रेड के दौरान करोड़ों की बरामदगी होने के बाद चुनावी मौसम के दौरान अवैध माइनिंग का मुद्दा पूरी तरह गरमाया हुआ है, जिसे लेकर जहां अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चडढा से लेकर सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया व भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा चन्नी को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है कि अवैध माइनिंग में लिप्त कांग्रेसियों की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी थी। एक इंटरव्यू के दौरान कैप्टन ने बताया कि सोनिया ने उनसे मुख्यमंत्री रहते हुए अवैध माइनिंग को लेकर जानकारी हासिल की थी जिस पर उन्होंने अवैध माइनिंग में लिप्त कांग्रेसियों की रिपोर्ट दे दी थी। हांलांकि सोनिया ने एक्शन लेने की हरी झंडी दे दी थी लेकिन उन्होंने कहा कि वे किस-किस पर एक्शन लेते। कैप्टन ने यह भी कहा कि जिस मामले में चन्नी के रिश्तेदार पर ई.डी. की रेड हुई है, वह मामला उनके द्वारा हवाई यात्रा के दौरान सतलुज में होती अवैध माइनिंग को देखकर दिए निर्देश पर दर्ज किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ कैप्टन ने खजाना खाली होने का राग अलापने को लेकर मनप्रीत बादल पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते जब मनप्रीत से फंड रिलीज करने की बात कही गई तो उन्होंने असमर्थता जताई जबकि चन्नी को मुख्यमंत्री बनने के बाद बांटने के लिए करोड़ो दे दिए गए। कैप्टन ने कहा कि मनप्रीत से उन्हें इस तरह गुमराह करने की उम्मीद नहीं थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor