सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद कैप्टन का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 07:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में जारी कांग्रेस के कलह के बीच आज मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह की हाईकमान के साथ मुलाक़ात कई मायनों में ख़ास है। एक तरफ जहां कयास लगाए जा रहे कि अब पंजाब कांग्रेस की तमाम मुश्किलें खत्म हो जाएंगी वही दूसरी तरफ कैबिनेट में बड़े फेरबदल की भी संभावना बनी हुई है। इसी बीच सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मीटिंग में आगामी चुनावों को देखते हुए बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के मसले में जो भी फैसला हाईकमान का होगा वो उन्हें मंजूर होगा। जो फैसला पार्टी अध्यक्ष लेंगे उन्हें उससे कोई ऐतराज नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कैप्टेन की लगभग 80 मिनट तक चली। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बेहद नपे-तुले लहजे में बात की। नवजोत सिंह सिद्धू पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि उन्हें उनके बारे में कुछ नहीं पता है। उन्होंने मीटिंग में मौजूदा हालातों और विकास के मुद्दे पर बातचीत की है। आगे जो भी हाईकमान फैसला लेगी उन्हें मंजूर है।

गौरतलब है कि आज मुलाक़ात के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि कैप्टेन कई तरह के फैसले बता स्केट है लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने सारा खाका हाईकमान को बता दिया है अब वही फैसला लेंगे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News