राजोआणा की सजा माफी पर कैप्टन का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 03:16 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी रद्द होने पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है कि केंद्र सरकार द्वारा सूची मांगी गई थी, जिसमें राजोआणा का नाम जरूर शामिल था।

कैप्टन ने कहा कि 17 बंदी सिखों की सूची केंद्र को सौंपी गई थी, जिसमें हवारा और भुल्लर के नाम भी शामिल थे पर साथ ही कैप्टन ने कहा कि पंजाब में किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दूंगा। कैप्टन ने कहा कि मैं फौजी हूं, शांति भंग करने वाले को सबक सीखा दूंगा। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दाखा से उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू का नामांकन पत्र दाखिल करवाने आए थे। उपचुनाव और राजोआणा के मुद्दे को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है और विरोधी पार्टियों की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी  शु हो चुका है। 
 

Vaneet