कोरोना के कारण कैप्टन की नई हिदायत, अब इस शर्त पर होगा पंजाब में प्रवेश

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 04:31 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच पंजाब सरकार की तरफ से नई हिदायते जारी की गई हैं। पंजाब सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक अब यदि कोई दुसरे राज्यों से पंजाब में प्रवेश करता है तो उसके लिए कोवा एप पर ई -रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगी। ई -रजिस्ट्रेशन करवाने वाले के पास इसका प्रिंट आउट होना चाहिए। इस के अलावा पंजाब में बाहर से आने वाले व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम - क्वारंटाइन किया जायेगा। जारी निर्देशों में साफ़ तौर पर कहा गया है कि ई -रजिस्ट्रेशन से बिना पंजाब में प्रवेश नहीं होगा। 


सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों अनुसार यात्री अपने घर में बैठ ही आराम के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह रजिस्ट्रेशन कोवा एप के द्वारा या सरकार की साइट https://cova.punjab.gov.in /registration पर करवाई जा सकती है। दरअसल पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सेहत विभाग की टीम ने सरकार को सलाह दी थी कि बाहरी राज्यों से आने वालों को तब ही प्रवेश दिया जाएगा जब वह ई -रजिस्ट्रेशन करवाने, जिससे सरकार की तरफ से तत्काल तौर पर यह दिशा -निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

Edited By

Tania pathak