विद्यार्थियों को आज बांटे जाएंगे 'कैप्टन के समार्टफोन', जानें किस जिले में कितने मिलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आज यानि कि यूथ दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से 1 लाख, 74 हजार 15 विद्यार्थियों को समार्टफोन दिए जाएंगे और इसके साथ ही मतदान दौरान समार्टफोन बांटे जाने का वायदा कैप्टन की ओर से पूरा किया जाएगा। इसलिए बाकायदा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को चिट्ठियां भी लिखीं गई थीं और डी.ई.ओ. की ओर से सारी डिटेल डिप्टी कमिश्नरों के साथ सांझी की गई थी।

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार की ओर से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेजा गया था। इस पत्र में कहा गया था कि सरकार की ओर से 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ दिवस मौके स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समार्टफोन दिए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नरों को विनती की गई थी कि कोविड-19 के कारण सभी सावधानियां बरतते हुए सही जगह पर छोटा-सा प्रोग्राम आयोजित किया जाए। कांग्रेस पार्टी ने 2017 की मतदान के मैनीफैस्टो में युवकों को समार्टफोन देने का वायदा किया था, जिसे पूरा न करने को लेकर अक्सर विरोधी पक्ष द्वारा सरकार की किरकिरी की जाती रही है।

किस जिले में कितने समार्टफोन दिए जाएंगे
अमृतसर- 13471, बरनाला- 3792, बठिंडा- 8955, फरीदकोट- 3812, फतेहगढ़ साहिब- 3991, फाजिल्का- 8663, फिरोजपुर- 5168, गुरदासपुर- 12703, होशियारपुर- 10584, जालंधर- 11894, कपूरथला- 4306, लुधियाना- 16682, मानसा- 6227, मोगा- 6348, श्री मुक्तसर साहिब- 6175, पटियाला- 13926, पठानकोट- 5283, रूपनगर- 4721, संगरूर- 11179, एस.ए.एस. नगर- 5686, एस.बी.एस. नगर- 3762 तरनतारन- 6417।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News