कैप्टन की जस्टिन ट्रूडो को चेतावनी,आग से खेलने की कोशिशें न करें

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 10:39 AM (IST)

जालंधरः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी ताजा रिपोर्ट में सिख कट्टरवाद और खालिस्तान से जुड़े संदर्भों को हटा दिया है। इसको लेकर कनाडा की ही नहीं, भारत की राजनीति भी गर्माती नजर आ रही है। भारत सरकार कनाडा सरकार के ताजा कदम से नाखुश है। वहीं ट्रूडो के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह भी शामिल हो गए ।

उन्होंने जस्टिन ट्रूडो प्रशासन द्वारा आतंकी हमलों को लेकर 2018 में तैयार की गई रिपोर्ट में से खालिस्तानी आतंकियों के उल्लेख को हटाने के मामले को भारत व वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कनाडा में सत्ताधारी लिबरल पार्टी द्वारा लिए गए फैसले पर कहा कि चुनावी वर्ष में यह पार्टी कनाडा में अपने राजनीतिक स्वार्थों की रक्षा करना चाहती है। भविष्य में भारत व कनाडा के संबंधों पर इससे असर पड़ेगा। जस्टिन ट्रूडो आग से खेलने का यत्न कर रहे हैं तथा इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रभाव पड़ेंगे।

swetha