कैप्टन साहब पंजाब की जवानी और कृषि के हित में फैसला लें: धर्मवीर गांधी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 10:15 PM (IST)

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एक प्रमुख टी.वी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि डा. धर्मवीर गांधी पंजाब में पोस्त की खेती और अफीम भुक्की के ठेकों की मंजूरी केंद्र सरकार से लेकर आए तो हम आगे के बारे में सोच सकते हैं। 

गांधी ने कैप्टन के इस कथन पर अमल करते आज केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की। जिस दौरान उन्होंने पंजाब के अंदर नशे की समस्या के हल बारे विस्तार सहित चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे उस समय बहुत अच्छा लगा जब राजनाथ सिंह ने यह कहा कि आपकी दलील में काफी वजन है और रवायती नशे के प्रयोग के साथ कम से कम आज जैसे भयानक हालात नहीं थे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार केस बना कर भेजे तो केंद्र सरकार जरूर गंभीरता के साथ इस पर विचार करेगी। गांधी ने कहा कि गेंद अब पंजाब सरकार के पाले में है। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब अपने स्वभाव मुताबिक पंजाब की जवानी और कृषि के हित में अब फैसला लें जी। 

Punjab Kesari