बेरोजगारों, किसानों की आत्महत्याओं के लिए कैप्टन सरकार जिम्मेदार: AAP

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 10:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने आज आरोप लगाया कि बेरोजगार युवाओं और किसानों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के लिए प्रदेश की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार की ‘वायदाखिलाफी‘ है। यहां जारी एक संयुक्त बयान में कुलतार सिंह संधवां, जय कृष्ण सिंह रोड़ी, विपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके आदि विधायकों ने ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र का ‘घर-घर रोजगार‘ वायदा हो या किसानों की कर्ज माफी का वायदा, दोनों पूरे नहीं किये गये जिससे बेरोजगार युवाओं और किसानों की आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। 

बयान में हाल में संगरूर जिले के धूरी हलके में एक बीस वर्षीय दलित युवक के पेड़ से फंदा लगाकर, मानसा जिले में एक युवक के ट्रेन के आगे कूदकर और मोगा में भी एक युवक के खुदकुशी करने की घटनाओं का जिक्र किया गया है। बयान में रोजगार के लिए आंदोलनरत अध्यापकों पर पटियाला में लाठियां बरसाने की घटना का भी जिक्र किया गया है। बयान में आरोप लगाया गया है कि आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ रहा है पर मौजूदा सरकार इनकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि यदि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए वायदे समय रहते पूरे न किए तो पार्टी जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान करेगी।

Mohit