कैप्टन ने केंद्र सरकार को राज्यों में यातायात शुरू करने का दिया सुझाव

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़: बीते चार दिनों से रोज़मर्रा कोरोना के नए मामलों में कमी आने के मद्देनज़र मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्यों में 31 मई तक कर्फ़्यू को खत्म करने का और लॉकडाउन को 31 मई तक बदलने का ऐलान किया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने 18 मई से ग़ैर -सीमित जोनों में अधिक से अधिक संभावी ढील देने और सीमित यातायात शुरू करने के भी संकेत दिए हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी अपनी, सिफारशों में हवाई यातायात, ट्रेनों की सेवा कम संख्या के यात्रियों की शर्त के साथ शुरू करने और इसी बीच सही प्रबंधों के साथ टैक्सी, कैब, रिक्शा, आटो रिक्शा भी काम यात्रियों की शर्त के साथ फिर शुरू करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को सारी मार्केट और मार्केट कम्पलैकसों में दुकानों खोलने की आज्ञा, शहरी क्षेत्रों में बिना किसी पाबंदी के उद्योगों और निर्माण कामों को चलाना और साथ ही सभी चीजों के लिए ई -कामर्स की इजाज़त जैसे सुझाव भी शामिल है। राज्य सरकार के सुझाव अनुसार निजी और सरकारी, दोनों दफ्तरों को आम दफ़्तरी समय दौरान पूरे हफ्ते के लिए खुलने की आज्ञा दी जा सकती है। हालांकि, 31 मई, 2020 तक शैक्षिक संस्थायों में अध्यापन दोबारा शुरू करने के हक में नहीं है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार सुबह  5 बजे से शाम 7 बजे तक व्यक्तियों की यातायात पर कोई पाबंदी लाने के हक में नहीं और यह सुझाव दिया गया कि पाबंदी, अगर कोई है, तो शाम को 7बजे से सुबह 5 बजे के बीच लगाई जा सकती है। हालांकि,राज्य सरकार जहां एक छत नीचे बड़ी भीड़ होगी, जैसे कि शापिंग माल, सिनेमा घर, विवाह और दाअवत हाल, सामाजिक, राजनैतिक और संस्कृतिक जलसा, धार्मिक स्थान आदिऐ पर निरंतर रोक के हक में है। 

Edited By

Tania pathak