कैबिनेट बैठक में कैप्टन ने लिए अहम फैसले, कई बड़ी योजनाओं को मिली हरी झंडी

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 06:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में (एम.एस.एम.ई.डी.) अधिनियम, 2006 के तहत पंजाब सूक्ष्म और लघु उद्यम सुविधा परिषद नियम, 2021 को मंजूरी दे दी गई। इस अधिनियम के जरिए एम.एस.एम.ई. के प्रचार, विकास और प्रतिस्पर्धा को सुविधाजनक बनाया जाएगा। अधिनियम की मुख्य विशेषताओं में से एक यह है कि यह सूक्ष्म और लघु उद्यमों के विलंबित भुगतान की समस्याओं को कम करने में बेहद मददगार होगा। इतना ही नहीं जल संसाधन विभाग के कामकाज को बेहतर सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट ने जूनियर इंजीनियर 'ग्रुप-बी' सेवा नियम 2021 और जल संसाधन विभाग, जूनियर ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर 'ग्रुप-सी' सेवा नियम 2021 को भी मंजूरी दे दी है।


वहीं दूसरी ओर पंजाब कैबिनेट की बैठक में एस.बी.एस. नगर जिले में लैमरिन तकनीकी कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी दी है। राज्य में कौशल प्रशिक्षण को मजबूत करने के लिए पंजाब कैबिनेट ने आज बलाचौर के रेलमाजरा में निजी स्व-वित्तपोषित 'लामरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी' की स्थापना संबंधी फैसले को हरी झंडी दे दी है। इससे पंजाब में शिक्षा ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News