मोगा में हुए दर्दनाक हादसे पर कैप्टन ने जताया दुख, Tweet कर दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़ः  मोगा में 2 बसों के बीच भयानक हादसा होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस हादसे में 5 कांग्रेसी वर्करों के मारे जाने की रिपोर्ट है और कई लोग गंभीर घायल हुए हैं। कैप्टन ने सबंधित जिलों के आधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत प्रभाव के साथ पूरी मैडिकल सेवाएं दी जाएं।

PunjabKesari

बता दें कि मोगा अमृतसर मुख्यमार्ग के पास चढ़ती सुबह 2 बसों की आमने सामने हुई ज़बरदस्त टक्कर के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार की गांव लोहारा के नज़दीक आमने सामने टक्कर हुई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।  दसे का शिकार हुई बस में से एक बस नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समागम के लिए जा रही थी, जिसमें कई लोग सवार हैं। प्राईवेट बस सरकारी बस को तेज़ रफ़्तार के साथ ओवरटेक कर रही थी, जिसने सरकारी बस को टक्कर मार दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News