कैप्टन ने दूरबीन से किए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 01:50 PM (IST)

डेरा बाबा नानकः पंजाब कैबिनेट की बैठक के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह डेरा बाबा नानक पहुंचे।  उन्होंने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगी दूरबीन से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह करतारपुर कॉरिडोर के चल रहे काम से संतुष्ट है।

PunjabKesari

उन्हें आशा है कि काम 30 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। कैप्टन ने कहा कि वह पाक सरकार से सिख श्रद्धालुओं से वसूले जाने वाले शुल्क से नाखुश है। उन्होंने इस संबंधी केंद्र सरकार से भी बात की है। सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए सेवा शुल्क स्वीकार नहीं करेंगे। इस अवसर उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News