लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला आलाकमान करेगी: कैप्टन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 08:34 PM (IST)

पटियाला: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में चुनावी गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला उचित समय पर कांग्रेस आलाकमान ही लेगा। कैप्टन सिंह ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनसे पूछा गया कि उत्तरप्रदेश की तरह बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के बीच गठबंधन की तर्ज पर पंजाब में भी ऐसे गठबंधन की संभावना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को ही लेना है। 

मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि जल्द होने वाले मंत्रिपरिषद के विस्तार में खेल मंत्री बनाया जाएगा। इसके बाद ही नई खेल नीति बनाई जाएगी। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली इंटरनेशनल शूटर हिना संधू को बधाई देते हुए कहा कि उसने सभी पंजाबियों का मान बढ़ाया है। उन्होंने उसे सरकार की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया। पटियाला में रात के समय हो रही अवैध खनन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि वह राज्य में अवैध खनन किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। उन्होंने पहले ही पुलिस तथा संबंधित जिला प्रशासनों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नशा मामले में एसटीएफ की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत मे विचाराधीन है और ऐसे में वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। 

Punjab Kesari