कैप्टन अमरेंद्र को मिलने पहुंचे सिद्धू, जानिए क्या दिया गिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़: पांच राज्यों में चुनाव प्रचार करने के बाद कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब वापिस लौट आए हैं। इससे पूर्व उन्होंने दिल्ली में अपने गले का इलाज करवाया जहां उन्हें चार दिन चुप रहने की सलाह दी गई थी। चुनाव प्रचार के दौरान कैप्टन कौन विवाद से घिरे सिद्धू खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैप्टन का हालचाल पूछा और उन्हें तितर भेंट किया। 

मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धू ने जानकारी दी कि सी.एम. कैप्टन के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बात का बतंगड़ बनाने की कोशिश की जो कि सही नहीं है। तीन राज्य में कांग्रेस की हुई जीत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस देश की तकदीर बदल देगी। अपने चुनाव प्रचार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने 17 दिन में 85 रैलियां की जिसकी वजह से उनका गला भी खराब हो चुका था। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर क्रेडिट वार नहीं होना चाहिए और इसके इलावा अन्य धार्मिक स्थलों के रास्ते भी खुलने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्ताने की तरफ मुझे काफी प्यार मिला। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद वह अभिनेता कपिल शर्मा के विवाह समारोह में शामिल होने चले गए।

Vaneet