कैबिनेट फेरबदल को लेकर जल्द सोनिया से मिलेंगे कैप्टन

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 10:31 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब में कैबिनेट में प्रस्तावित फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जल्द ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलेंगे। अभी कैबिनेट फेरबदल को लेकर तारीख तय नहीं हुई है पर फिर भी दिल्ली तथा पंजाब में प्रस्तावित फेरबदल को लेकर भारी सियासी गतिविधियां चल रही हैं।

चूंकि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले यह अंतिम फेरबदल होगा इसलिए कैप्टन फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं। वह इसलिए नए चेहरों को आगे लाना चाहते हैं ताकि जनता के बीच एक अच्छा प्रभाव जाए। इस फेरबदल को लेकर कैप्टन अगले सप्ताह सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे।

 केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद ही कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जिन एक-दो मंत्रियों को निकालने की चर्चाएं चल रही हैं वे अपने मंत्री पदों को बचाने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं। ये मंत्री पंजाब कांग्रेस की नई टीम के साथ भी सम्पर्क बनाकर अपना बचाव करना चाहते हैं।

Content Writer

Vatika