11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि अध्यादेशों के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलेंगे कैप्टन

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 09:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र के जारी तीन कृषि अध्यादेशों के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज केंद्र के उस दावे को खारिज किया किया कि संसद में प्रस्तुत करने से पहले प्रदेश को विश्वास में लिया गया था और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर आगे न बढ़ने का अनुरोध किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को वह 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मिलेंगे और इन अध्यादेशों के खिलाफ ज्ञापन देंगे। मुख्यमंत्री के यहां जारी बयान के अनुसार प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष, कुछ मंत्री और पार्टी के विधायक भी होंगे। 

अध्यादेश आज संसद में प्रस्तुत किए गए हैं हालांकि पंजाब समेत कई राज्यों के किसान इन अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अध्यादेशों के मुद्दे पर आगे न बढ़ने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को किसानों का अधिकार बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री लोगों और पंजाब के किसानों को निराश न करें, अध्यादेश किसानों के हित में नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News