कैप्टन ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख 3 सूत्रीय सुझावों की PM के समक्ष पैरवी करने की अपील

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 04:23 PM (IST)

 

जालंधरः कोविड -19 के संकट में से राज्यों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 नुकती रणनीति पर सुझाव देने के बाद उपरांत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी केंद्र सरकार के पास इस प्रस्ताव की पैरवी करने की अपील की है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेज पत्र में उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उनके द्वारा कोविड-19 के संकट में से निकलने के लिए दिए गए सुझावों पर विचार करने के लिए कहे। कैप्टन ने पत्र में लिखा है कि यह मसला सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है।

कोविड -19 की महामारी के कारण आमदन कम होने और स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिक खर्च होने के कारण सभी राज्यों एक ही जैसे संकट का सामना कर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 3 माह का विशेष पैकेज देने और राज्यों की तरफ से इस अनुदान राशि को अपनी जरूरतों मुताबिक खर्च करने की छूट देने की जरूरत है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्रियों को यह भी कहा कि वित्त कमीशन की मुकम्मल रिपोर्ट को एक साल के लिए मुलतवी करने की मांग उठाई जाए जिससे कोविड -19 से निपटने के बाद अर्थव्यवस्था की पुर्नजीवित किया जाए।

swetha