कैप्टन ने PM मोदी को लिखा पत्र, वर्करों को पूरा वेतन देने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 04:36 PM (IST)

चंडीगढ़:  भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख उद्योगों को मजदूरों को पूरा वेतन देने के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। उन्होंने पत्र में लिखा  है कि उद्योग मजदूरों को पूरा वेतन देंगे तो वग खुद दिवालिया हो जाएंगे। इसलिए इस समस्या का कोई अन्य हल निकाला जाए। 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है।  इसके साथ ही  राज्य सरकार ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय को इस मुद्दे पर अलग से लिखा है, कैप्टन   ने प्रधानमंत्री से इस संबंध में जल्द कदम उठाने का आग्रह किया। 


 

swetha