कैप्टन ने PM मोदी को लिखा पत्र, पावरकॉम के लिए की विशेष पैकेज की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़: कोविड -19 संकट और लाकडाऊन के चलते पंजाब पावरकॉम के घाटे का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर बिजली सैक्टर को वित्तीय पैकेज देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने इस मुश्किल समय में उपभोक्ताओं को निर्विघ्न सेवाएं देने के लिए पी. एस.पी.सी.एल. और अन्य को मौजूदा संकट में से निकालने की सिफारिश भी की है।

कैप्टन ने सुझाव दिया कि बिजली वित्त कारपोरशेन, ग्रामीण इलैक्ट्रीफिकेशन निगम लिमिटिड और अन्य वित्तीय संस्थाओं को बिजली सैक्टर को 6 प्रतिशत वार्षिक दर पर कर्ज मुहैया करवाना चाहिए। इसके साथ ही रिजर्व बैंक आफ इंडिया के कर्ज और ब्याजों के भुगतान की अदायगियों को 3 माह की दी मोहलत को कम से कम 6 माह के लिए आगे बढ़ाने की सिफारिश की।

swetha