अमरेंद्र ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, करतारपुर कॉरीडोर खोलने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 10:29 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड की स्थिति में सुधार होने के मद्देनजर करतारपुर कॉरीडोर फिर से खोलने की अपील की है, जिससे लोग पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुधाम के दर्शन-दीदार कर सकें।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कै. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार को कॉरीडोर का प्रयोग करने वाले श्रद्धालुओं की टैस्टिंग और टीकाकरण सहित कोविड-19 के प्रोटोकॉल के सही ढंग से पालन को यकीनी बनाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जाहिर की।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘‘पंजाब में कोविड-19 की स्थिति में पिछले एक महीने से काफी सुधार होने के संकेत सामने आए हैं और लगभग एक साल के समय के बाद बीते दिन कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा कि यह कॉरीडोर खुलने से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान में स्थित करतारपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब के ‘खुले दर्शन दीदार’ की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी करने में मदद मिली थी।

Content Writer

Vatika