पैसे कमाने के लिए ड्राइवर बना शराब तस्कर, कार से 20 पेटियां अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 08:00 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): पैसे कमाने के लिए एक ड्राइवर शराब तस्कर बन गया। जिसे एंटी नारकोटीक सैल की पुलिस ने 20 पेटियां अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर थाना डिवीजन नं.4 में एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी कश्मीर सिंह के अनुसार पकड़े गए तस्कर की पहचान नितिन खन्ना निवासी कुंदनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को कैलाश नगर के पास से तब गिरफ्तार किया जब वे अपनी कार में अवैध शराब लेकर आ रहा था। 

पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि वे हैबोवाल से भुल्लर नामक शराब तस्कर से शराब लेकर आया था और आगे मंहगे रेट पर बेचनी थी। एक अन्य मामले में इसी सैल की पुलिस से साहनेवाल एयरपोर्ट के पास स्थित अपने घर के बाहर रखकर शराब बेच रहे तस्कर को 5 पेटियां अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर थाना फोकल प्वाइंट में एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी गुरमुख सिंह के अनुसार पकड़े गए तस्कर की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। 

Punjab Kesari