शादी समारोह से लौट रहा था परिवारः कार नहर में गिरी,पिता-पुत्रों सहित 4 की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 12:41 PM (IST)

अबोहर(रहेजा) सर्दी के पहले घने कोहरे ने आज चार लोगों की जान ले ली। शादी समारोह में भाग लेकर वापिस जा रहे पिता व उसके दो पुत्र तथा एक रिश्तेदार की कार नहर में गिरने से मौत हो गई, जबकि कार ड्राईवर किसी तरह बाहर निकल आया। परिजनों को सूचना मिलने पर शादी के माहौल में मातम छा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।

PunjabKesari

 

जानकारी अनुसार मृतक दीपक पुत्र अमीचंद निवासी हिसार हरियाणा 31 अक्तूबर को गांव रूहडिय़ावाली में अपने साले की शादी में भाग लेने अपनेे दो बेटो मानया , आदी व एक रिश्तेदार  कैलाश सहित आया था। आज सुबह साढ़े 5 बजे गांव रूहडिय़ांवाली निवासी पप्पू कार में उन्हे अबोहर बस स्टैंड पर छोडऩे आ रहा था। जब वह गांव ब्रुजमुहार के नजदीक पहुंचे तो कोहरे की वजह से कार नहर में गिर गई, जिससे दीपक उसके दो पुत्र आदी, मानया तथा रिश्तेदार कैलाश की नहर में ही मौत हो गई, जबकि ड्राईवर पप्पू कार का गेट खोलकर तैरकर बाहर आग गया, जिसने आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला तथा कार को भी गांव के लोगों ने ट्रैक्टर की सहायता से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजन भी मौके  पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News