पुलिस थाने के बाहर कार और बुलेट की भीषण टक्कर, 3 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 03:07 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): बीती शाम गुरदासपुर शहर के थाना सिटी के बाहर एक कार और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच भीषण हादसा हो गया। इस दौरान बुलेट सवार तीन नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बुलेट मोटरसाइकिल को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं पास खड़ी एक और कार भी चपेट में आ गई जिससे उस कार को भी काफी नुकसान हुआ।

PunjabKesari

हादसे में घायल हुए दिलकश नामक युवक ने बताया कि वह पुराना शाला क्षेत्र से संबंध रखता है और अपने दो साथियों के साथ कुछ जरूरी सामान लेने के लिए बुलेट पर गुरदासपुर आया था। इसी दौरान जब वह थाना सिटी के पास से गुजर रहे थे तो अचानक एक कार ने गलत दिशा से आकर उनकी बुलेट को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी टांग बुरी तरह घायल हो गई, एक साथी का जबड़ा टूट गया और दूसरे साथी को भी गंभीर चोटें आईं। उसने आरोप लगाया कि कार चालक को कोई सुध-बुध नहीं थी और उसने संतुलन खोकर यह हादसा किया। युवक ने मांग की कि पुलिस दोषी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

इसी दौरान थाना सिटी में तैनात कांस्टेबल गुरकीरत सिंह ने बताया कि बीती शाम अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपनी ऑल्टो कार में बैठ ही रहा था कि अचानक स्विफ्ट डिजायर कार और बुलेट की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल उनकी कार से भी जा टकराई, जिससे उनकी कार को भी काफी नुकसान हुआ।

PunjabKesari

हादसे की जोरदार आवाज सुनकर थाना सिटी में मौजूद पुलिस कर्मचारी और अधिकारी बाहर आ गए। सब-इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार ने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो देखा कि बाइक सवार नौजवान गंभीर रूप से घायल थे और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना सिटी प्रभारी दविंदर प्रकाश ने कहा कि फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News