दर्दनाक सड़क हादसा, कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:08 PM (IST)

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर स्थित गांव समीरोवाल के निकट देर शाम एक कार और लोडेड ट्रैक्टर-ट्राली के बीच हुई जोरदार टक्कर में कार चालक और उसके साथ बैठा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, कार चालक की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ में रेफर कर दिया। जबकि उसके बगल में बैठे उसके भाई को भी गंभीर चोटों लगने के कारण सरकारी अस्पताल सिंघपुर (नूरपुरबेदी) में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में सब-इंस्पैक्टर बलवीर कुमार ने बताया कि उक्त हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार गांव रैंसड़ा संबंधित 2 लोग जो सगे भाई बताए जा रहें एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। जब नूरपुरबेदी की ओर जा रही उनकी कार नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मार्ग पर पड़ते गांव समीरोवाल के पास पहुंची तो अचानक झज्ज की ओर से आ रहे एक लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली से अचानक उसकी टक्कर हो गई।

इस दौरान कार चालक परमीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News