कार खड्ड में गिरी, लोगों ने महिला, बच्चें सहित कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:31 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में लगातार जारी बरसात के चलते खानपुर खड्ड में हमेशा तेज बहाव की स्थिति बन जाती है, जिसके चलते पठानकोट के ओल्ड शाहपुर रोड खानपुर-मनवाल गांव का अक्सर रास्ता कट जाता है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते उक्त रास्ते पर बने काज-वे पर बहाव तेज हो गया है, जिसके चलते इसका काफी हिस्सा बह गया और यही हिस्सा अब राहगीरों व वाहनों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। शुक्रवार को एक बार फिर एक कार काज-वे के बहे हुए हिस्से में फंस गई और गाड़ी में बैठे परिवार की जान बाल-बाल बची।

कार  को खड्डे में गिरते देख आसपास के लोगों ने दौड़ कर पहले कार में बैठी महिला व उसके बच्चे को बाहर निकाला और बाद में कार चालक भी सुरक्षित बाहर निकल आया। गाड़ी को स्थानीय युवकों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला। इसमें गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। खड्डे में फंसी कार के बारे में जानकारी देते हुए जालंधर निवासी कार चालक ने बताया कि वह माधोपुर स्थित अपने फार्म हाऊस में आया था और जैसे ही वापस जालंधर जाने के लिए इस काज-वे से गुजरने लगा तो पानी के बीच में बने खड्डे को वह भांप न सका और गाड़ी पानी में फंस गई। 

Des raj