भाखड़ा नहर में गिरी कार, भाई-बहन की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 08:42 AM (IST)

रूपनगर/श्री कीरतपुर साहिब(विजय/बाली): शनिवार बाद दोपहर गांव आलोवाल के समीप एक कार भाखड़ा नहर में गिर जाने से कार में सवार बहन-भाई की मौत हो गई, जबकि कार चालक सैनिक नहर के पानी में तैर कर बाहर आ गया। सूचना मिलने के बाद थाना श्री कीरतपुर साहिब से एस.एच.ओ. सन्नी खन्ना तथा भरतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. हरबंस सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य शुरू कर दिया। 

नहर से तैर कर बाहर आए कार चालक सैनिक हवलदार सुखविन्द्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव आलोवाल (श्री कीरतपुर साहिब) ने बताया कि वह दोपहर को अपनी इंडिगो कार में सवार होकर पिता हरबंस सिंह (55) पुत्र प्रकाश सिंह को दवाई दिलाने के बाद गांव आलोवाल आ रहा था कि रास्ते में उसकी बुआ गीता देवी (60) पत्नी राम गोपाल निवासी बद्दी जिला सोलन (हि.प्र्र.) उन्हें मिल गई। उनको भी उसने कार में बिठा लिया। गांव आलोवाल के समीप कार का संतुलन बिगड़ गया तथा कार बेकाबू होकर नहर में उतर गई, जबकि वह पानी में तैर कर बाहर आ गया। कार में सवार पिता व बुआ को बचाने का उसने काफी प्रयास किया, परंतु वे डूब गए। 

कार व शव बरामद
देर सायं बचाव कार्य में जुटे गोताखोरों ने भाखड़ा नहर में डूबी कार व कार में सवार हरबंस सिंह तथा उसकी बहन गीता देवी का शव बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सन्नी खन्ना श्री कीरतपुर साहिब तथा भरतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रूपनगर भेज दिया है तथा धारा-174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नहर में से कार व सवारों को बाहर निकालने के लिए रूपनगर से गोताखोर बुलाए गए, जिन्होंने नहर में कार व सवारों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू की। 

Edited By

Sunita sarangal