पंजाब में बड़ा हादसा, ड्राइवर सहित नहर में जा गिरी कार

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:24 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब : बिलासपुर-श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कल्याणपुर में आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पुल के पास एक तेज रफ्तार टैम्पो ट्रैवल चालक ने आल्टो कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण कार अनियंत्रित होकर आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने नहर के पानी में गिरी कार से चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरजिंदर सिंह उर्फ ​​हैप्पी (27) पुत्र धर्मपाल निवासी गांव भगवाला वार्ड नंबर 11 नगर पंचायत कीरतपुर साहिब अपनी आल्टो कार में पैट्रोल पंप से पैट्रोल भरवाकर गांव मसेवाल से कीरतपुर साहिब की ओर आ रहा था। जब वह गांव कल्याणपुर में आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पुल से थोड़ा पीछे था तो पीछे से आ रहे उत्तर प्रदेश नंबर के टैम्पो ट्रैवल चालक ने टक्कर मार दी। इस कारण आल्टो कार ड्राइवर सहित नहर के किनारे बनी हुई दीवार को तोड़ती हुई नहर में जा गिरी जबकि टैम्पो ट्रैवल चालक मौके से गाड़ी सहित फरार हो गया।  

PunjabKesari

मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पहले नहर के पानी में डूब रही कार के ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उसके बाद रस्सियों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान युवक को मामूली चोटें आईं और लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक पत्रकार ने अपनी कार से टेंपो ट्रैवल का पीछा करते हुए गांव हजारा के पास उसे घेर लिया और मौके पर ही थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस को सूचित कर टैम्पो ट्रैवल और उसके चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

इस बारे में जब श्री कीरतपुर साहिब थाने से जांच अधिकारी ए.एस.आई. खुशहाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस टैम्पो ट्रैवल और उसके चालक को पकड़कर थाने ले आई है। उन्होंने बताया कि कार चालक हरजिंदर सिंह ने पुलिस के समक्ष कोई बयान दर्ज नहीं करवाया है, उसने पुलिस से कल तक का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि हरजिंदर सिंह जो भी बयान पुलिस के समक्ष दर्ज कराएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News