सांसें थमा देने वाला हादसा: पलभर में मौत के मुंह से लौटा ड्राइवर, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:27 PM (IST)

पंजाब डैस्क : लुधियाना में आज एक हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार दोराहा की सरहिंद नहर में एक कार बेकाबू होकर गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार के ड्राइवर ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की और अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हालातों का जायजा लेकर जांच में जुट गई है।

जानकारी देते हुए कार चालक ने बताया कि वह चंडीगढ़ से फरीदकोट की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में डिवाइडर के पास एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा था। उसने अचानक अपनी बाइक कार के ठीक सामने लाकर खड़ी कर दी। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार को तेजी से साइड करने की कोशिश की लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सीधा सरहिंद नहर में जा गिरी। नहर में गिरने के बाद कार चालक ने खुद ही गाड़ी का शीशा तोड़ा और बचाने के लिए मदद मांगी। मौके पर खड़े मोटरसाइकिल चालक ने उसे बचाने तक की कोशिश नहीं की। आखिरकार खुद ही जद्दोजहद करके चालक ने अपनी जान बचाई।

मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते बताया कि मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। अंत में कार चालक ने खुद ही जद्दोजहद करके नहर से बाहर आकर अपनी जान बचाई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News