नहर में गिरी सवारियों से भरी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:01 AM (IST)

कूप कलां/मलेरकोटला (गुरमुख, जहूर, शहाबुद्दीन): मलेरकोटला के गांव जावरेपुल नहर में 1 कार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। करीब 40 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कल लिए हैं।
डी.एस.पी. दविंदर सिंह संधू ने बताया कि परिजनों द्वारा दर्ज बयानों के आधार पर मालेरकोटला के गांव संगाला, रटोला के पास ट्रक एजैंसी पर काम करने वाले 4 लोग जिनमें गोपाल कृष्ण, जतिंदर कुमार चौधरी राजस्थान, गगनदीप सिंह निवासी घनौर जट्टां और सुजान मलिक राजस्थान कार से हरिद्वार जा रहे थे। उनमें से 1 एजैंसी का मैनेजर था। इस दौरा उनकी कार 11 व 12 मई की रात को नहर में गिर गई।
जब पुलिस लापता व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों की तलाश कर रही थी, तो उनके फोन की लोकेशन का पता लगाने पर पता चला कि फोन की आखिरी लोकेशन जौडेपुल नहर के पास थी। कार की गति इतनी तेज थी कि वह नहर के किनारे लगे भारी लोहे के पाइपों को तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस ने जब कार को नहर से बाहर निकाला और चार लोगों के शव बरामद किए तो उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here