फगवाड़ा में कार चोरी का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 07:56 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ाः पिछले दिनों फगवाड़ा में चोरी हुई कोरोला कार के मामले को सुलझाते हुए जिला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। जिला पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान के तहत फगवाड़ा में एक नशा तस्कर को 38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी.  वत्सला गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे फगवाड़ा निवासी तरलोचन सिंह अपनी कोरोला कार में खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे। जब वह उस स्थान पर पहुंचा जहां उसकी गाड़ी खड़ी थी तो वहां से उसकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। इस संबंध में थाना सिटी फगवाड़ा में केस दर्ज करके एस.एस.पी. फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह, डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह, एस.एच.ओ. नारकोटिक्स सैल के गौरव धीर और बिस्मान सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टियां तैयार की गईं और ऑपरेशन शुरू हो गया।

एस.एस.पी. ने बताया कि मामले की विभिन्न तकनीकी एवं वैज्ञानिक पहलुओं से जांच के दौरान पुलिस को उस समय सफलता मिली जब आरोपी इंद्रजीत उर्फ ​​इंदर निवासी रामपुरा थाना रामपुराफूल जिला बठिंडा हाल निवासी मोहल्ला भक्तपुरा थाना सतनामपुरा फगवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी इंद्रजीत ने प्रारंभिक जांच में खुलासा किया कि उसने 15 दिसंबर को बस स्टैंड के सामने खड़ी स्विफ्ट की खिड़की तोड़कर 35 हजार रुपए और अन्य सामान चोरी कर लिया था और इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि थाना सिटी फगवाड़ा के ए.एस.आई. दर्शन सिंह की पुलिस पार्टी ने खलवाड़ा गेट निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​सीटू को शक के आधार पर गिरफ्तार कर उसके पास से 38 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala