पंजाब के कई जिलों में कारें चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार व 3 फरार

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 10:06 AM (IST)

जालंधर (महेश): थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने पंजाब के कई जिलों में कारें चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की स्विफ्ट कार बरामद की है जो कि उसने अपने साथियों समेत 26 नवंबर को गार्डन कॉलोनी से चोरी की थी।

इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 6 में कार के मालिक संदीप बंसी पुत्र जुगल किशोर निवासी गार्डन कॉलोनी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 27 नवंबर को एफ.आई.आर. नंबर 208 दर्ज की थी। उक्त जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. आदित्या कुमार ने बताया कि ए.सी.पी. मॉडल टाऊन रणधीर कुमार आई.पी.एस. के नेतृत्व में थाना मॉडल टाऊन के प्रभारी इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह द्वारा समेत पुलिस पार्टी काबू किए गए आरोपी की पहचान करणवीर सिंह उर्फ करण पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव पीर मोहम्मद थाना मक्खू जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। उसे माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

ए.डी.सी.पी. आदित्या कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान पूरन सिंह पन्नू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव पीर मोहम्मद जिला फिरोजपुर, विक्रमजीत सिंह व नरेंद्र सिंह दोनों पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव रखड़ी खुशहाल सिंह वाला जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। उक्त फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा रेड की जा रही है। जांच में पता चला है कि पूर्ण सिंह उर्फ पन्नू के खिलाफ पंजाब के कई जिलों के अलग-अलग थानों में चोरी और लूटपाट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash