तस्कर हवालाती हरभजन सिंह व उसे भगाने वाले 2 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 10:30 PM (IST)

घल्लखुर्द (दलजीत): घल्लखुर्द की जौडिय़ां नहरों पर ढाबे में खाना खाते समय 2 अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग करके तस्कर हवालाती हरभजन सिंह उर्फ बिट्टू को भगाने के मामले में पुलिस ने थाना घल्लखुर्द में फरार हुए तस्कर सहित 3 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, असला एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

थाना घल्लखुर्द के इंस्पैक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में हवलदार सुरिन्द्र सिंह पटियाला ने बताया कि वह अपने 2 साथी कर्मचारी हवलदार लक्ष्मण सिंह व हवलदार सुखदर्शन सिंह पटियाला के साथ नाभा जेल से तस्कर हवालाती हरभजन सिंह निवासी निहाला किलचा को पेशी के लिए फिरोजपुर लेकर आए थे, रास्ते में जब घल्लखुर्द के नजदीक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके तो 2 अज्ञात व्यक्ति वहां आए, जिन्होंने ढाबे का दरवाजा खोलकर रिवाल्वर से फायर करना शुरू कर दिया, जोकि हवलदार लक्ष्मण सिंह की दोनों टांगों पर लगे और इस अफरा-तफरी के माहौल में उक्त अज्ञात व्यक्ति हवालाती हरभजन सिंह को मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गए।

मामले की जांच कर रहे जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस इस मामले में अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि मामले की सारी सच्चाई को सामने लाया जा सके। 

Des raj