विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी व तीन किसानों के खिलाफ किया केस दर्ज, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 05:21 PM (IST)

भवानीगढ़ : गलत रिपोर्ट और झूठा हलफनामा देकर पंजाब सरकार से 4,02,222 रुपये की कर्जा राहत लेने के आरोप में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने माल पटवारी और 2 किसानों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला न्यू ऑफिसर कॉलोनी, पटियाला निवासी पटवारी बलकार सिंह, माल हल्का हमीरगढ़, जो वर्तमान में तहसील कार्यालय भवानीगढ़, जिला संगरूर में तैनात है, के खिलाफ जांच के आधार पर दर्ज किया गया था। इसके अलावा गांव हमीरगढ़ के दो व्यक्तियों राम सिंह और सुरिंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है और तीसरे आरोपी किसान हरदेव सिंह निवासी हमीरगढ़ को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी किसानों के पास 5 एकड़ से अधिक खेती योग्य भूमि है और वे पिछली सरकार द्वारा दी गई कर्ज राहत का लाभ लेने के योग्य नहीं थे। 

इन आरोपियों ने पटवारी से मिलीभगत कर लाभ पाने के लिए कृषि विभाग में फर्जी हलफनामा दाखिल किया था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उक्त पटवारी ने इन किसानों की जमीनों संबंधी असल रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं की और अवैध तरीके से कर्ज माफ करवा लिया था। यह भी पता चला है कि राम सिंह को 1,28,249 रुपये, सुरिंदर सिंह को 96,258 रुपये और हरदेव सिंह को 1,77,716 रुपये की कर्जा राहत प्राप्त की थी। इस तरह सभी आरोपियों ने सरकारी खजाने को 4,02,222 रुपये का चूना लगाया है। उन्होंने आगे बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे की कार्यवाही जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash