Mini skirt पर दरबार साहिब की फोटो का मामला, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 01:42 PM (IST)

अमृतसर/संगरूर: ऑस्ट्रेलिया की 'रेड बबल' नामक कंपनी की तरफ से मिनी स्कर्ट्स पर सिखों के धार्मिक चिह्न छापने के मामले का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सख़्त नोटिस लिया है। 

एस.जी.पी.सी. की तरफ से कंपनी के खिलाफ अमृतसर में केस दर्ज करवाया गया है। एस.जी.पी.सी. प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया सरकार को भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखेंगे। 

 

Flipkart और Amazon ने भी की थी ऐसी गलती

इससे पहले Flipkart और एमेजोन कम्पनी की तरफ से अपनी वैबसाइट पर फिलीफोम यूनिवर्सल टॉयलेट सीट की बिक्री के लिए प्रसारित की गई एक तस्वीर में सीट पर श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर वाले मैट दिखाए गए थे। इस मामले पर  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  ने कंपनियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद कंपनी ने माफी मांगने के बाद  इसे तुरंत बिक्री से हटा दिया था। 

Vatika