कोरोना काल के बीच बच्चों को स्कूल बुलाना पड़ा महंगा, संचालक पर केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 10:02 AM (IST)

जालंधर(वरुण): कोरोना वायरस के बीच स्कूल में बच्चे बुलाने पर पुलिस ने विवेकानंद डे-बोर्डिंग के संचालक यशपाल पर केस दर्ज किया है। फिलहाल नामजद हुए संचालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जानकारी देते थाना एक के प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ज्वाला नगर में स्थित विवेकानंद डे-बोर्डिंग स्कूल में बच्चों को इकट्ठा किया हुआ है जिसके बाद उन्होंने वहां पर छापामारी की। कुछ अभिभावक किताबें भी खरीदने आए थे जबकि बच्चे भी मौके पर मौजूद थे।

पुलिस ने संचालक यशपाल पुत्र बिशन दास निवासी ज्वाला नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिनकी अभी गिरफ्तारी नही हो पाई है। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि बच्चे को स्कूल में पढ़ाने के लिए बुलाया गया था या फिर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ किताबें खरीदने आए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
 

Vatika