धोखाधड़ी मामले में कैंटीन ठेकेदार पर मुकद्दमा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 12:02 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): यहां के मिनी सचिवालय में स्थित कैंटीन का ठेका लेकर ठेके की रकम न भरने और ठेके की मियाद से पहले कैंटीन खाली करने के आरोप के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मैजिस्ट्रेट फरीदकोट के हुक्मों अनुसार ठेकेदार करन कुमार पुत्र रघुबीर कुमार निवासी फरीदकोट विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस की तरफ से आगे वाली कार्रवाई जारी है। 

ठेकेदार पर यह आरोप है कि उसने साल 2017-18 के लिए कैंटीन का ठेका 7,15,000 रुपए में लिया था और शर्तों अनुसार ठेके की आखिरी किस्त साल 2017 में भरनी थी परन्तु ठेकेदार की तरफ से 2,11,750 रुपए जमा नहीं करवाए गए और ठेका खत्म होने से पहले ही कंटीन छोड़ दी। जिला मैजिस्ट्रेट की तरफ से इसको सरकार के साथ धोखाधड़ी करार देते उक्त पर मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए थे जिस पर थाना सिटी में दर्ज मुकद्दमे की जांच सहायक थानेदार सुखदेव सिंह की तरफ से जारी है।

Des raj