Punjab : विवादों में घिरे पंजाब के ये मशहूर 2 ट्रैवल एजैंट, केस दर्ज, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:09 PM (IST)

दसूहा (झावर): दसूहा में विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख 72 हजार 500 रुपए की ठगी करने पर 2 ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रितपाल सिंह, सतनाम सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बिशनपुर ने एस.एस.पी. होशियारपुर को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी साली के लड़के हरकिरणपाल सिंह को कनाडा भेजने के लिए भेजने में 21 लाख 72 हजार 500 रुपए ट्रैवल एजैंट हरप्रीत सिंह पुत्र परगट सिंह व रमनदीप पत्नी हरप्रीत सिंह निवासी गांव जलोटा को पैसे दिए थे। इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा होशियारपुर के डी.एस.पी.द्वारा की गई थी।

जांच के बाद इन ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 406, 420 के तहत दसूहा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलवंत सिंह ने बताया कि इन ट्रैवल एजैंटों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News