दहेज के लालची ससुराल वालों का घिनौना कारनामा, पति सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:27 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : दीननगर में एक विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहरामपुर थाने में विवाहिता से दहेज में कार मांगने व प्रताड़ित करने के आरोप में उसके पति, ससुर व सास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओकार सिंह ने बताया कि उप कप्तान गुरदासपुर को नेहा नामक विवाहिता ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में नेहा ने बताया कि मेरी शादी 4 दिसंबर 2022 को मनदीप पुत्र बलवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 राम नगर कालोनी मुकेरिया जिला होशियारपुर के साथ हुई थी। युवती ने बताया कि, शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर उसे तंग परेशान करते थे, जिसके बाद जांच के बाद बयानों के आधार पर मनदीप पुत्र बलवीर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र राम, कांता देवी पत्नी बलवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 राम नगर कालोनी मुकेरिया जिला होशियारपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here