DC के निर्देश ना मानने पर विधायक टीनू सहित 33 अकाली नेताओं पर केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 09:20 AM (IST)

आदमपुर/जालंधर (दिलबागी, जतिंदर, चांद): थाना आदमपुर की पुलिस ने हल्का विधायक पवन कुमार टीनू और क्षेत्र के अकाली नेताओं के विरूद्ध डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के निर्देशों की पालना ना करना व निर्देश ना मानने पर इन सभी के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। 

थाना प्रभारी जी एस नागरा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी जालंधर ने पूरे जालंधर में धारा 144 लगाई हुई है। जिस कारण 5 से अधिक लोगों के एकत्र ना होने की गाइडलाइन जारी की हुई थी कि लोग ज्यादा एकत्र नही हो सकते। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को हल्का विधायक पवन कुमार टीनू ने बस स्टैंड आदमपुर में डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों के विरूद्ध जा कर अपने साथियों सहित एकत्रित हुए व नारेबाजी की। 

जिस कारण विधायक पवन कुमार टीनू, गुरदयाल सिंह निजझर, बलविंदर सिंह कीलरा, मलकीत सिंह दोलतपुर, दविंदर सिंह, दीपक चुहडवाली, अमनदीप सिंह बिटटा, हरजिंदर सिंह और 25 अन्य के विरूद्ध धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। वर्णीय है कि विधायक पवन कुमार टीनू ने अकाली दल के एस सी विंग के नेताओं के साथ मिलकर बजीफा घोटाले के विरूद्ध मंत्री साधु सिंह धर्मसोत विरुद्ध नारेबाजी की और पुतला फुंका गया।

Mohit