कोरोनावायरस के चलते 6 मैरिज पैलेस मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 11:32 AM (IST)

तरनतारन(रमन): जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा कोरोना संबंधित जारी किए सख्त आदेशों की उल्लंघना करने वाले 6 मैरिज पैलेस मालिकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस की तरफ से इन आरोपियों को काबू करने के लिए अगली कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।

एस.एस.पी ध्रुव दहिया ने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सभ्रवाल द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए कुछ सख्त आदेश जारी किए गए थे। जिसके अंतर्गत मैरिज पैलेसों और फार्म हाउस मालिकों को सख्त हिदायत की गई थी कि वह अपने पैलेसों अंदर कोई भी शादी समारोह न करवाएं। ताकि लोगों को इस कोरोना वायरस से बचाया जा सके, लेकिन आज जिले में स्थित यू.के. पैलेस, सरहाली कलां पैलेस, भट्ठल फार्म हाउस नौशहरा पन्नूआं, सतलुज पैलेस हरीके पत्तन, लाइम लाईट मैरिज पैलेस भिखीविंड, कबीला मैरिज पैलेस, ढिल्लों फार्म जीओबाला में जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की सरेआम उल्लंघना करते हुए शादी समारोह के जश्न मनाए जा रहे थे।

PunjabKesari, Case filed against 6 Marriage Palace owners due to Coronavirus

जिसमें बड़ी गिनती में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग मौजूद थे। इन सभी मैरिज पैलेसों के अंदर बड़ी गिनती के चलते इकट्ठा होकर डी.जे. व्यवस्था कर जश्न और भंगड़े डाले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। जिसके अंतर्गत थाना सरहाली में यू.के. पैलेस के मालिक गुरिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी सरहाली कलां समेत लवप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी मुरादपुरा खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें काबू कर लिया गया है। इसके इलावा थाना सरहाली कलां में भट्ठल फार्म नौशहरा पन्नूआं के मालिक जतिंदर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी भट्ठल भाईके को काबू करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है।

एस.एस.पी ने बताया कि थाना हरीके में सतलुज पैलेस हरीके पत्तन के मालिक रोशन लाल पुत्र राम प्रकाश निवासी हरीके पत्तन और मैनेजर जसपाल पुत्र दर्शन निवासी हरीके पत्तन को पैलेस अंदर करीब 100 व्यक्तियों का जलसा कर शादी समारोह करने के दोष में काबू करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह थाना सदर तरनतारन में कबीला पैलेस के मालिक गौरव राम पाल पुत्र राकेश कुमार निवासी रसूलपुर की तरफ से शादी समारोह के लिए बड़ी गिनती में लोगों का जलसा किए जाने के जुर्म तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

इसके साथ ही ढिल्लों फार्म जीओबाला के मालिक परमजीत सिंह उर्फ पंमा और गुरदेव सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी जीओबाला को 400 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा कर समारोह दौरान जिला मैजिस्ट्रेट के हुक्मों की धज्जियां उड़ाने के जुर्म तहत काबू कर लिया गया है। जबकि थाना भिखीविंड में लाइम लाईट पैलेस के मालिक अवजीत सिंह उर्फ अब्बू और मैनेजर तरसेम सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी माड़ी उधोके को काबू कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिला पुलिस की ओर से पैलेसों में की गई छापेमारी की भनक लगते ही शादी समारोह में लड़के और लड़की की ओर से पहुंचे रिश्तेदार मौके से फरार हो गए। जिस दौरान शादी की चल रही तैयारियां अधूरी ही रह गईं, लेकिन कुछ समय बाद लड़का और लड़की के आनंद कार्ज पूरे रीति रिवाजों के साथ कर दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News