किराए पर दुकान खाली करने का मामला, दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 02:25 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर पुलिस को दी गई शिकायत में दो गुटों में किराए की दुकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की खबर मिली है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रमुख दीनानगर अजइंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में  बलजिंदर सिंह निवासी कोठे लोहगढ़ द्वारा अपने घर में ही एक दुकान बनाई हुई है। तिथि 21.12.2023 को यह दुकान जसवंत सिंह पुत्र मक्खन सिंह को 15000/- प्रति माह की दर के हिसाब से 11 माह के लिए दुकान को किराये पर दी थी।  लगभग दो माह पूर्व मुदई ने जसवन्त सिंह से दुकान खाली करने को कहा।

जिन्होंने दुकान खाली नहीं की तो मुदई के परिवार ने दुकान में ताला लगा दिया। जिसके बाद जसवन्त सिंह, मनप्रीत सिंह और 15/16 अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आए और दुकान के ताले तोड़ दिए। जब मुदई ने ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गाली-गलौज की और दुकान को ताला लगाकर चले गए और वापिस आरोपियों ने अपनी कार सड़क पर खड़ी करके गाली गलौज किया और जसवन्त सिंह ने अपनी डब से पिस्तौल निकाली और परिवार की ओर तान कर उनकी जान खतरे में डाला और हथियारों के साथ चोटें मारकर मुदई व उसके भाई प्रीतम सिंह घायल कर दिया।  

इसके बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर सुरजीत कौर पत्नी बलजिंदर सिंह निवासी कोठे लोहगढ़ के बयानों के आधार पर जसवन्त सिंह पुत्र मक्खन सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी दसमेस कॉलोनी दीनानगर,  संतोख सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी घेसल, बलकार सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी तारागढ़ मोड़ दीनानगर व  15/16 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है और मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर अगले घर में तलाश शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News