20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित करने पर मैरिज पैलेस के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 03:03 PM (IST)

खन्ना(कमल): पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों दौरान मैरिज पैलेसों में विवाह और अन्य समागमों संबंधित 20 से अधिक व्यक्ति न इकट्ठा करने के आदेशों का उल्लंघन करने वाले जी.टी. रोड पर गांव मोहनपुर के सामने स्थित मैरिज पैलेस किंग कैसल के मालिक हरदेव सिंह व मैनेजर मनीष के खिलाफ थाना सदर खन्ना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार खन्ना सदर पुलिस को पैलेस में सरकार की तरफ से जारी हिदायतों का उल्लंघन करने की सूचना मिली तो मौके पर जाकर समागम में शामिल सभी व्यक्तियों को पैलेस से बाहर निकाल दिया गया। इस संबंधित जिला पुलिस प्रमुख हरप्रीत सिंह ने जिले भर के समूह मैरिज पैलेसों के मालिकों को कहा कि यदि उन्होंने सरकार की तरफ से जारी हिदायतों का उल्लंघन कर 20 से अधिक व्यक्ति मैरिज पैलेसों में इकट्ठा किए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Edited By

Sunita sarangal